जम्मू, 20 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के सुरम्य भद्रवाह में तीन दिवसीय शीतकालीन कार्निवाल का रविवार को समापन हो गया। इस कार्निवल में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्निवल का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा भद्रवाह विकास प्राधिकरण, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जवाहर पर्वतारोहण संस्थान के सहयोग से किया गया था।
डोडा के उपायुक्त विकास शर्मा ने कहा, ‘यह कार्यक्रम स्थानीय पर्यटन व्यापार को बढ़ावा देने और भद्रवाह को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में आगे बढ़ाने तथा फिल्म उद्योग को आकर्षित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिसने पहले ही भद्रवाह को पसंदीदा शूटिंग स्थान के रूप में स्वीकार कर लिया है।’
तीन दिवसीय शीतकालीन कार्निवाल ने दर्शकों के लिए खासा आकर्षण पेश किया।
जय घाटी के बर्फ से भरे विशाल घास के मैदानों में उत्सव के हिस्से के तौर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
भाषा सुरेश अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.