scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशराजस्थान के भरतपुर में तीन दिवसीय ब्रज होली महोत्सव शुरू

राजस्थान के भरतपुर में तीन दिवसीय ब्रज होली महोत्सव शुरू

Text Size:

जयपुर, 12 मार्च (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार से तीन दिवसीय ब्रज होली महोत्सव, 2022 पूरे धूमधाम से शुरू हुआ है।

राज्य में पर्यटन को बढावा देने के लिये पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम राज्य के सांस्कृतिक कलैंडर में शामिल महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक है।

एक अधिकारी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में स्थानीय खेल प्रतियोगिताएं जैसे कबड्डी, खो खो और रस्साकशी का आयोजन किया गया। साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता और रंगोली बनाने की प्रतियोगिता भी हुई।

कार्यक्रम में पगड़ी बांधने और मूंछों पर ताव देने पर प्रतियोगिताओं में लोगों ने खूब आनंद लिया। शाम को गायक विद्या शाह ने भगवान कृष्ण के भजन गाये और अन्य भक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी।

भरतपुर ब्रज क्षेत्र का हिस्सा है जो राजस्थान के पूरब से लेकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तक फैला है।

भाषा कुंज बिहारी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments