गुरुग्राम, 31 मार्च (भाषा) गुरुग्राम पुलिस के एस्कॉर्ट गार्ड में तैनात तीन कांस्टेबल को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, भोंडसी जेल में बंद एक कैदी की तबीयत खराब होने पर उसे 20 मार्च को सेक्टर 10 स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया था।
उन्होंने बताया कि उसे इलाज के लिए कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है और उसकी निगरानी के लिए कांस्टेबल तैनात किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से कैदी शाम के बाद अस्पताल परिसर में खुलेआम घूमता था।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपों की पुष्टि हुई है, जिसमें दिखाया गया है कि कांस्टेबल कई बार अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की जांच के बाद कांस्टेबल मोहित, पवन और धर्मेंद्र को निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच शुरू कर दी गई।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि, ‘एस्कॉर्ट गार्ड में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच में मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.