scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशराजस्थान में तीन बच्चों की करंट लगने से मौत

राजस्थान में तीन बच्चों की करंट लगने से मौत

Text Size:

कोटा, 29 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के कोटा और झालावाड़ में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में टीचर्स कॉलोनी में बिजली के तार पर फंसी पतंग को उतारने की कोशिश कर रहे करण (11) की करंट लगने से मौत हो गई।

थाना प्रभारी महेंद्र ने बताया कि कुछ मीटर दूर खड़ा उसका भाई राहुल (नौ) भी करंट लगने से झुलस गया, लेकिन उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

झालावाड़ के अकलेरा कस्बे में देवकरण मीणा (10) और यश (आठ) जब अपने घर के बाहर खेत में खेल रहे थे तभी बिजली का हाईटेंशन तार उन पर गिर गया जिससे दोनों की मौत हो गई।

भाषा खारी सुरेश

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments