सतना (मप्र), 26 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के सतना जिले में शनिवार को अमुआ बांध में नहाते समय तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सतना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कंडेला गांव में अभिजीत रावत (आठ), अभि रावत (सात) और प्रिंस रावत (नौ) दोपहर में गहरे पानी में चले गए।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद अन्य स्थानीय लोग वहां पहुंचे।
धारकुंडी के थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल ने बताया, ‘‘जब तक ग्रामीणों ने बच्चों को पानी से बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।’’
मझगवां के उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) सुमेश द्विवेदी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दी।
भाषा सं दिमो राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.