भुवनेश्वर, 27 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के नयागढ़ जिले में रविवार को तीन लड़के एक तालाब में कथित तौर पर डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना दासपल्ला प्रखंड के गोदीबिदा गांव में हुई। तीनों लड़के एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गांव के एक तालाब में नहा रहे थे, तभी यह घटना हुई।
स्थानीय लोगों ने तीनों लड़कों को तालाब से बाहर निकाला और दासपल्ला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उमाकांत नायक (11), रितेश प्रधान (11) और शुभम खिलारी (9) के रूप में हुई है।
इसी तरह की एक अन्य घटना में, कटक के खाननगर के पास कथाजोड़ी नदी में नहाते समय 14 वर्षीय एक किशोर डूब गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सूर्यकांत माझी के रूप में हुई है।
वहीं, एक अन्य घटना में बलांगीर जिले के पटनागढ़-गैसीलेट रोड पर एक डंपर (भारी वाहन) की मोटरसाइकिल से टक्कर हो जाने के कारण चार वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई तथा उसके माता-पिता और चाचा घायल हो गए।
बच्चा मोटरसाइकिल की ईंधन टंकी पर बैठा हुआ था, जबकि उसका चाचा मोटरसाइकिल चला रहा था, उनके पीछे बच्चे के माता-पिता बैठे थे।
पुलिस ने बताया कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.