नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में लगभग 20 घंटे तक चर्चा हुई और तीन विधेयक पारित हुए। विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
दिल्ली स्कूल शुल्क विनियमन विधेयक और दो जीएसटी संशोधन विधेयकों के पारित होने के साथ ही पांच दिवसीय सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया।
यह छह महीने पहले बनी भाजपा सरकार द्वारा बुलाया गया तीसरा विधानसभा सत्र था।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि सत्र में सदस्यों ने 19 घंटे 40 मिनट तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
सत्र चार अगस्त को शुरू हुआ था और शुक्रवार को पांच बैठकों के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.