scorecardresearch
Sunday, 15 September, 2024
होमदेशफर्जी विवाह के जरिए शासकीय धन के गबन के मामले पूर्व सीईओ सहित तीन गिरफ्तार

फर्जी विवाह के जरिए शासकीय धन के गबन के मामले पूर्व सीईओ सहित तीन गिरफ्तार

Text Size:

भोपाल, तीन फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बृहस्पतिवार को विदिशा जिले के सिरोंज जनपद पंचायत के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) शोभित त्रिपाठी एवं दो कंप्यूटर ऑपरेटरों को शासन की गरीब परिवार कन्या विवाह सहायता योजना में धन की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

भोपाल ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि त्रिपाठी को कंप्यूटर ऑपरेटर योगेंद्र शर्मा और हेमंत साहू के साथ भादवि और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत धोखाधड़ी और गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सामग्री मिली है और जांच में पाया गया कि 2019 से नवंबर 2021 के बीच जिले के पूर्व सीईओ ने आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की कन्याओं को विवाह के लिए वित्तीय मदद के लिए 5,923 मामलों को मंजूरी दी।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सीईओ द्वारा कुल 30.18 करोड़ रुपये वितरित किए गए, लेकिन इनमें से अधिकांश विवाह फर्जी थे और शासकीय धन की हेराफेरी की गई थी।

भाषा दिमो नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments