scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशप्रयागराज में हथियारों के तीन तस्कर गिरफ्तार, 10 स्वचालित पिस्तौल, चार तमंचा बरामद

प्रयागराज में हथियारों के तीन तस्कर गिरफ्तार, 10 स्वचालित पिस्तौल, चार तमंचा बरामद

Text Size:

प्रयागराज (उप्र), सात अप्रैल (भाषा) प्रयागराज में पुलिस ने दूसरे जिलों में असलहे की तस्करी करने के आरोप में तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 10 स्वचालित अवैध पिस्तौल, चार अवैध तमंचे और आठ खाली मैगजीन बरामद की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक यादव ने बताया कि सोमवार को नैनी थाने और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में असलहे की तस्करी करने के तीन आरोपियों- नीरज मिश्रा, सुनील दुबे और सत्य प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 स्वचालित अवैध पिस्तौल, चार अवैध तमंचे और आठ खाली मैगजीन बरामद की।

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ थाने में आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मेजा थानाक्षेत्र के खानपुर के निवासी विपिन दुबे से 26,000 रुपये की दर से पिस्तौल और 3500 रुपये की दर से तमंचा खरीदते थे तथा फिर 30,000 रुपये की दर से पिस्तौल एवं 4500 रुपये की दर से तमंचा बेचते थे।

विवेक यादव ने बताया कि नीरज मिश्रा के खिलाफ प्रतापगढ़, भदोही और प्रयागराज में 12 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सुनील दुबे के खिलाफ यह पहला मुकदमा है।

पुलिस उपायुक्त का कहना है कि सत्य प्रकाश यादव के खिलाफ पहले से एक मुकदमा मेजे थाने में दर्ज है।

भाषा राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments