scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशगुजरात में 2.63 करोड़ रुपये की सोने की चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

गुजरात में 2.63 करोड़ रुपये की सोने की चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

पालनपुर (गुजरात), 20 फरवरी (भाषा) गुजरात के बनासकांठा जिले में बस पर सवार एक व्यक्ति से 2.63 करोड़ रुपये कीमत का सोना चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 11 फरवरी को अहमदाबाद की एक आंगड़िया कंपनी का कर्मचारी राजस्थान के जोधपुर और पाली में ग्राहकों को सोना पहुंचाने जा रहा था और इसी दौरान सोना चोरी कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि आरोपी चोरी की एसयूवी में सवार होकर आए थे, जिन्होंने भकरावाड़ा गांव के पास स्थित एक होटल के पास खड़ी बस से सोना चुरा लिया था।

अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी से मिली फुटेज की मदद से तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने अबु, सिरोही, जोधपुर और उदयपुर में छानबीन की, जिसके बाद अपराध में शामिल पांच लोगों की पहचान की गई।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने राजस्थान में उदयपुर से एक आरोपी प्रवीन सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया जबकि सुरेश विश्नोई और जयपाल चौहान को बनासकांठा के धनेरा से पकड़ा गया।

अधिकारी ने कहा, ”बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। हमने 95 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त करने के साथ ही 12 लाख रुपये नकदी बरामद की है।”

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments