scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशझारखंड में विश्वविद्यालय के बैंक खाते से 1.58 करोड़ रुपये निकालने के तीन आरोपी गिरफ्तार

झारखंड में विश्वविद्यालय के बैंक खाते से 1.58 करोड़ रुपये निकालने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

चाईबासा, 24 फरवरी (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोल्हान विश्वविद्यालय के बैंक खाते से 1.58 करोड़ रुपये निकालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति के बयान के आधार पर 19 फरवरी को मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।

शेखर ने बताया कि जांचकर्ता तलाशी के लिए ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के अलावा राज्य के अन्य जिलों जैसे रामगढ़, रांची और बोकारो भी गए थे।

जांच के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान रामगढ़ जिले के धनंजय कुमार प्रजापति (35), रांची में ईएसएएफ बैंक के सहायक प्रबंधक संजय कुमार (35) और बोकारो जिले में यस बैंक की कर्मचारी अमृता शर्मा (26) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि एसआईटी ने झारखंड और अन्य राज्यों के विभिन्न बैंकों से संपर्क किया और कुल 1.58 करोड़ रुपये में से 93 लाख रुपये की राशि के लेनदेन पर रोक लगाने में सफल रही।

उन्होंने कहा कि जांच जारी है तथा बाद में अधिक जानकारी साझा की जाएगी।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments