जयपुर, 16 फरवरी (भाषा) राजस्थान के धौलपुर से विधायक, उनके पति एवं पूर्व विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और विधायक को जान से मारने की धमकी देने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने बताया कि धौलपुर विधायक शोभारानी व उनके पति एवं पूर्व विधायक बी एल कुशवाह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने एवं विधायक शोभारानी कुशवाह को जान से मारने की धमकी देने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने संदीप परमार, जत्ती ऊर्फ जीतू व जुगनू को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में बसेडी थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
भाषा कुंज अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.