scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमदेशअसम में एक के बाद एक तीन 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके, मेघालय और उत्तर बंगाल भी हिला

असम में एक के बाद एक तीन 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके, मेघालय और उत्तर बंगाल भी हिला

असम में बुधवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे पूर्वोत्तर राज्य में बड़े पैमाने पर नुकसान होने की खबरें आ रही हैं. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से बात कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

Text Size:

गुवाहाटी/शिलॉन्ग/जलपाईगुड़ी: असम में बुधवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे पूर्वोत्तर राज्य में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घबराहट में अपने घरों से बाहर निकल आए.

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि आज बहुत तेज भूकंप के झटके आए हैं. मैं हर नागरिक के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही, सभी लोगों से सुरक्षित रहने की अपील करता हूं. राज्य के सभी जिलों से अपडेट्स लिए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

असम में आए भूकंप के झटकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि केंद्र राज्य को हर संभव मदद देगी. पीएम ने राज्य के निवासियों की कुशलता के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, ‘उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल से भूकंप के मद्देनजर बातचीत की है और केंद्र द्वारा हर संभव मदद दिए जाने की बात भी कही है.’

इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए.

अधिकारी ने बताया कि असम में एक के बाद एक तीन बार भूकंप के झटके, सबसे तेज झटके 6.4 तीव्रता के रहे.भूकंप के झटके मेघालय, उत्तर बंगाल में भी महसूस किए गए .

सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई हैं और दीवारें ढह गई हैं. कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं.

हताहतों के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस भूकंप की फोटो साझा करते हुए लोगों के सुरक्षित रहने की दुआएं की हैं.

share & View comments