गुवाहाटी/शिलॉन्ग/जलपाईगुड़ी: असम में बुधवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे पूर्वोत्तर राज्य में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घबराहट में अपने घरों से बाहर निकल आए.
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि आज बहुत तेज भूकंप के झटके आए हैं. मैं हर नागरिक के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही, सभी लोगों से सुरक्षित रहने की अपील करता हूं. राज्य के सभी जिलों से अपडेट्स लिए जा रहे हैं.
Big earthquake hits Assam. I pray for the well-being of all and urge everyone to stay alert. Taking updates from all districts: Assam CM Sarbananda Sonowal
(file photo)
A 6.4 magnitude earthquake hit Sonitpur, Assam today at 7:51 AM. pic.twitter.com/3g3U51Wd04
— ANI (@ANI) April 28, 2021
उन्होंने बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया.
असम में आए भूकंप के झटकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि केंद्र राज्य को हर संभव मदद देगी. पीएम ने राज्य के निवासियों की कुशलता के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, ‘उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल से भूकंप के मद्देनजर बातचीत की है और केंद्र द्वारा हर संभव मदद दिए जाने की बात भी कही है.’
Spoke to Assam CM Shri @sarbanandsonwal Ji regarding the earthquake in parts of the state. Assured all possible help from the Centre. I pray for the well-being of the people of Assam.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2021
इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए.
अधिकारी ने बताया कि असम में एक के बाद एक तीन बार भूकंप के झटके, सबसे तेज झटके 6.4 तीव्रता के रहे.भूकंप के झटके मेघालय, उत्तर बंगाल में भी महसूस किए गए .
सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई हैं और दीवारें ढह गई हैं. कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं.
हताहतों के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस भूकंप की फोटो साझा करते हुए लोगों के सुरक्षित रहने की दुआएं की हैं.
It’s a big #Earthquake … Scenes in #Guwahati ??
6.4 magnitude earthquake hit Sonitpur, Assam today at 7:51 AM.
Prayers for #Assam … pic.twitter.com/guf7e35blS
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) April 28, 2021
More images from the #assamearthquake
This is a flat in #Guwahati#earthquake #Assam pic.twitter.com/IArCjkS8T8— Noyon Jyoti Parasara | নয়ন জ্যোতি পৰাশৰ (@NoyonSENSE) April 28, 2021