scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशविद्यालयों को धमकी: दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की, गूगल से मेल भेजने वाले का ‘आईपी एड्रेस’ मांगा

विद्यालयों को धमकी: दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की, गूगल से मेल भेजने वाले का ‘आईपी एड्रेस’ मांगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के 40 से अधिक स्कूल को बम की धमकी वाला ई-मेल मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की और गूगल को पत्र लिखकर मेल भेजने वाले का ‘आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस’ मांगा। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

दिल्ली में सोमवार सुबह करीब 40 स्कूल को बम की धमकी वाला मेल मिला था और मेल भेजने वाले ने 30,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की थी। धमकी भरा ईमेल आने के बाद कई सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल परिसरों में तलाशी ली लेकिन उन्हें कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 351(4) (अनाम संदेश के जरिए आपराधिक धमकी देना), 353 (सार्वजनिक शरारत करने के लिए बयान देना) और 61 (आपराधिक साजिश) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है।

सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने जीमेल आईडी से धमकी भरा मेल भेजने वाले के ‘आईपी एड्रेस’ का पता लगाने के लिए गूगल को एक पत्र लिखा है।’’

हालांकि, पुलिस का मानना ​​है कि मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान छिपाने के लिए एक ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क’ (वीपीएन) का इस्तेमाल किया होगा।

भाषा सिम्मी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments