scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशकैटरीना-विक्की को धमकी: आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

कैटरीना-विक्की को धमकी: आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Text Size:

मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया 28 वर्षीय व्यक्ति मुंबई में उनके आवास पर नजर रखता था और उनकी कार का पीछा करता था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उपनगर बांद्रा की एक अदालत ने मंगलवार को आरोपी मनविंदर सिंह को बृहस्पतिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी मार्च 2021 से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज पोस्ट कर और तीन मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर दंपति को परेशान कर रहा था। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले सिंह को सोमवार को उपनगरीय सांताक्रूज के एक होटल से गिरफ्तार किया गया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी कैफ और कौशल के आवास पर नजर रखता था। उसने दंपति की कार का पीछा भी किया और धमकी देने का एक वीडियो बनाया, जिसे उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। हमने उसके तीन मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं जिनका उसने अपराध में इस्तेमाल किया था।’’

सिंह, कैफ से शादी करना चाहता था और उसने अभिनेत्री के साथ के वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। अभिनेत्री के साथ के वीडियो और तस्वीरें उसने संपादित कर तैयार की थी। इसके बाद, सिंह ने कैफ और कौशल को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक सिंह बॉलीवुड में काम पाने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर, सांताक्रूज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506-दो (आपराधिक धमकी) और 354-डी (पीछा करना) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। बाद में सिंह की शिनाख्त की गई ।

कैफ और कौशल ने दिसंबर 2021 में शादी की थी।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments