scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशपाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हमले के विरोध में लद्दाख में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया

पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हमले के विरोध में लद्दाख में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया

Text Size:

करगिल, पांच मार्च (भाषा) पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को यहां हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित शिया मस्जिद के भीतर आईएसआईएस-खोरसान के एक आत्मघाती हमलावर ने शुक्रवार को खुद को बम से उड़ा लिया। इस हमले में 62 नमाजी मारे गए और करीब 200 नमाजी घायल हो गए।

देश में अल्पसंख्यक शिया समुदाय की सुरक्षा करने में असफल रहने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने लद्दाख के शिया बहुल क्षेत्र से मार्च निकाला और धरना भी दिया।

इस बीच, लद्दाख स्वायत पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी), करगिल ने भी निहत्थे नमाजियों पर हमले की निंदा की और भारत सरकार तथा विश्व समुदाय से दोषियों को सजा दिलाने के लिए पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध किया।

परिषद के अध्यक्ष और सीईओ, करगिल फिरोज अहमद खान ने कहा, ‘‘ऐसी बर्बर घटनाएं मानवता की मौलिक प्रकृति के खिलाफ हैं। एलएएचडीसी करगिल निहत्थे नमाजियों पर हमले की दुनिया के लोगों के साथ मिलकर निंदा करता है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान बार-बार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में असफल रहा है।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments