scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेश‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता के ‘हेड-टू-हेड चैलेंज’ के समापन समारोह में हुई विचारशील चर्चा

‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता के ‘हेड-टू-हेड चैलेंज’ के समापन समारोह में हुई विचारशील चर्चा

Text Size:

हैदराबाद, 24 मई (भाषा) देश में आयोजित हो रहे ‘72वें मिस वर्ल्ड’ समारोह के ‘हेड-टू-हेड चैलेंज’ के समापन समारोह में विचारशील चर्चा देखने को मिली।

इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में यूरोप, अफ्रीका, एशिया एवं ओशिनिया और अमेरिका एवं कैरेबिया से पांच-पांच प्रतियोगियों समेत कुल 25 प्रतिभागियों ने अपनी वाक्पटुता का परिचय देते हुए सामाजिक परिवर्तन को लेकर अपनी सोच एवं प्रतिबद्धता से अवगत कराया।

प्रतियोगिता के इस दौर में प्रतिभागियों को अपने विचार व्यक्त करने, समाज पर प्रभाव डालने वाले अपने कार्यों को प्रस्तुत करने तथा अपने प्रेरणा स्रोतों पर चर्चा करने का अवसर मिलता है।

मिस वेल्स, मिस तुर्किये, मिस त्रिनिदाद एंड टोबैगो और मिस जाम्बिया को ‘हेड-टू-हेड चैलेंस’ में महाद्वीपीय विजेता घोषित किया गया।

‘हेड-टू-हेड चैलेंज’ ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता का एक अहम हिस्सा है जो प्रतियोगियों को महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर वैश्विक मंच पर अपने विचार रखने का अवसर देता है।

आयोजकों द्वारा शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रत्येक महाद्वीप से दो प्रतिभागियों को अंतिम दौर के लिए चुना गया, जिसमें से प्रत्येक महाद्वीप से एक विजेता शीर्ष दस में पहुंचीं।

‘तेलंगाना का दुनिया में प्रचार करने’ के विषय पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मिस तुर्किये ने इस राज्य को प्रौद्योगिकी और चिकित्सा के क्षेत्र में नवोन्मेष का केंद्र बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक जीवंत राज्य है जो महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा और शिक्षा को प्राथमिकता देता है। तेलंगाना दुनिया को सशक्तीकरण, नवोन्मेष और लैंगिक समानता का मजबूत संदेश देता है।’’

‘मिस वेल्स’ ने कहा, ‘‘यह मेरी दूसरी यात्रा है और यहां के लोगों की गर्मजोशी सबसे अधिक प्रभावित करती है। मैं अपने देश के लोगों को तेलंगाना की समृद्ध संस्कृति का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित करूंगी।’’

मिस जाम्बिया ने कहा, ‘‘तेलंगाना के लोग अपनी संस्कृति के प्रति सच्चे हैं। मुझे कई उपहार मिले और कई कहानियों का पता चला जो उनकी संस्कृति को दर्शाती हैं।’

मिस त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने कहा, ‘मेरा देश सूरज की रोशनी की भूमि कहलाता है और मैं वही रोशनी तेलंगाना तक फैलाना चाहती हूं। यह भूमि संस्कृति और अपनेपन की मिसाल है।’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘72वें मिस वर्ल्ड’ महोत्सव के ‘हेड-टू-हेड चैलेंज’ ने यह प्रभावी रूप से दर्शाया कि सौंदर्य, उद्देश्य, बुद्धिमत्ता और सांस्कृतिक गर्व किस तरह मिलकर वैश्विक बदलाव की आवाज बन सकते हैं।

‘मिस वर्ल्ड 2025’ प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 10 मई को हैदराबाद में हुआ था और यह प्रतियोगिता 31 मई को समाप्त होगी।

इस आयोजन का लाभ उठाते हुए तेलंगाना सरकार ने एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है ताकि राज्य को पर्यटन और निवेश के केंद्र के रूप में प्रदर्शित किया जा सके।

प्रतिभागी प्रतिष्ठित चारमीनार, मुलुगु जिले में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल रामप्पा मंदिर, यादगिरिगुट्टा में प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर और महबूबनगर जिले में 700 साल पुराने बरगद के पेड़ समेत राज्य भर के प्रमुख आकर्षक स्थलों की यात्रा कर चुकी हैं।

भाषा राखी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments