scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशइंदौर में अशांति फैलाने वाले लोगों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा : विजयवर्गीय

इंदौर में अशांति फैलाने वाले लोगों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा : विजयवर्गीय

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), चार नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बच्चों के पटाखे फोड़ने से जुड़े विवाद को लेकर तीन दिन पहले दो पक्षों के बीच हुई पथराव की घटना पर नाराजगी जताते हुए सोमवार को कहा कि अशांति फैलाकर शहर का नुकसान करने वाले तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

विजयवर्गीय ने पथराव की घटना से जुड़े एक सवाल पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि (पथराव मामले में) प्रशासन काफी सक्रिय है और वह कार्रवाई करेगा। यदि इस मामले में सही चेहरों की पहचान नहीं हुई, तो फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैलाता है? यदि वे मेरे हाथ लग गए, तो उन्हें उल्टा लटका कर शहर में घुमाऊंगा।’’

इंदौर, विजयवर्गीय का गृहनगर है।

उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी व्यक्ति को अशांति फैलाने नहीं दी जाएगी और शहर का नुकसान करने वाले लोगों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है, पर ऐसा लगा कि हम लोगों को भी शामिल होना पड़ेगा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे। इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक नवंबर को बच्चों के आतिशबाजी करने को लेकर दो गुटों में पथराव हुआ था, जिसमें छह लोग मामूली तौर पर घायल हो गए थे।

अधिकारी ने बताया कि छत्रीपुरा क्षेत्र में अभी हालात शांतिपूर्ण हैं और पथराव के लिए कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाषा हर्ष जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments