scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमदेशयुवाओं के साथ धोखा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: भजनलाल शर्मा

युवाओं के साथ धोखा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: भजनलाल शर्मा

Text Size:

जयपुर, 22 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं और प्रश्नपत्र लीक जैसे मामलों को लेकर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि युवाओं के साथ धोखा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस के लोगों को चश्मा बदलवाना चाहिए ताकि उन्हें राजस्थान का विकास दिखे।

वह सिरोही में ग्राम उत्थान शिविरों के उद्घाटन के मौके पर सभा को संबोधित कर रहे थे।

शर्मा ने दावा किया, ‘‘2019 में परीक्षाओं में प्रश्नपत्र की ओएमआर शीट में बदलाव हुए। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री के घर तक भी जा रही है।’’

शर्मा ने कहा कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की भूमिका की भूमिका क्या थी, इस पर सभी का ध्यान है।

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2024 और 2025 में आयोजित भर्ती परीक्षाओं की गहन जांच करवाये जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईआर के नाम पर कांग्रेस लोगों को बहकाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में लगातार पेपर लीक होते थे जबकि वर्तमान सरकार में कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ है।

राज्य मंत्रिमंडल द्वारा अशांत क्षेत्रों को लेकर विधेयक का प्रारूप मंजूर किए जाने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में कई इलाकों में पलायन के पोस्टर लगते थे और लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता था।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस बारे में हमारी मंत्रिपरिषद ने कल अशांत क्षेत्र कानून लाने का फैसला किया है। कांग्रेस इस विधेयक से परेशान है।’’

शर्मा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जमाना है, जनता किसी भी तरह की चिंता नहीं करे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जहां भी घोटाले किए हैं और प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया है, उन सभी मामलों में जिम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments