scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशइस बार दिल्ली में रामलीला समितियां नवरात्रि में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की छोटी सी झलक पेश करेंगी

इस बार दिल्ली में रामलीला समितियां नवरात्रि में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की छोटी सी झलक पेश करेंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दिल्ली में करीब 850 रामलीला समितियां इस नवरात्रि के दौरान अपने कार्यक्रमों से पहले, भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता के प्रति सम्मान के तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की एक विशेष झलक पेश करेंगी।

भारतीय सशस्त्र बलों ने छह मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया और नौ स्थानों पर हमला किया गया। यह ‘ऑपरेशन’ पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था जिसमें 22 अप्रैल को 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी।

रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस वर्ष दिल्ली में रामलीला शुरू होने से पहले सैनिकों के सम्मान में 15 से 20 मिनट तक ‘सैन्य शौर्य: ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से नाटक या लघु फिल्म दिखायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय 200 से अधिक रामलीला समितियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक समन्वय बैठक के दौरान लिया गया।

उनका कहना था कि विजयादशमी समारोह के साथ-साथ विशेष कार्यक्रम 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक आयोजित होंगे।

कुमार ने कहा कि सभी समितियों ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में इस कार्यक्रम को शामिल करने पर सहमति जताई है।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments