scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशयह ‘अमृत बजट’, आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरुप: अश्विनी चौबे

यह ‘अमृत बजट’, आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरुप: अश्विनी चौबे

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश किए गए वर्ष 2022-23 के आम बजट को ‘‘अमृत बजट’’ करार दिया और कहा कि यह आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरुप है।

चौबे ने एक बयान में कहा, ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव के बीच का यह अमृत बजट है और यह आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने वाला यह बजट ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर आधारित है क्योंकि बजट में महिलाओं, युवा, किसानों, लघु उद्यमियों, व्यापारियों सभी का ख्याल रखा गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अन्य देशों की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रही। इस बजट से अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी तथा विकास को और गति मिलेगी।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments