scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशयह घटना मानवीय कल्पना के परे है: गोवा के राज्यपाल ने मंदिर में भगदड़ को लेकर कहा

यह घटना मानवीय कल्पना के परे है: गोवा के राज्यपाल ने मंदिर में भगदड़ को लेकर कहा

Text Size:

पणजी, चार मई (भाषा) गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई ने रविवार को उत्तरी गोवा जिले के एक मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह घटना ‘‘मानवीय कल्पना से परे’’ है।

पणजी से लगभग 40 किलोमीटर दूर शिरगांव के श्री लईराई देवी मंदिर में शनिवार को भगदड़ की घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए।

पिल्लई ने रविवार को बिचोलिम और सत्तारी तहसीलों में मृतकों के परिवारों से मुलाकात की।

उन्होंने सत्तारी में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह घटना ‘‘हमारी मानवीय कल्पना से परे’’ थी। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें पीड़ितों की मदद की पूरी कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा पहले ही कर दी है और ‘‘अगर किसी और चीज की आवश्यकता हो तो वह भी किया जाएगा।’’

राज्यपाल ने कहा कि सरकार घायलों को पर्याप्त चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराकर उनके साथ न्याय कर सकती है।

सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल इस घटना पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद वह इसे केंद्र सरकार को सौंपेंगे।

सरकार ने राजस्व सचिव संदीप जैक्स की अध्यक्षता में एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वर्षा शर्मा, राज्य परिवहन निदेशक परिमल अभिषेक और दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा शामिल हैं।

इस समिति के मंगलवार तक रिपोर्ट सौंपने की संभावना है।

भगदड़ मचने की घटना के कुछ ही घंटों के भीतर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार ने निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी स्नेहा गिट्टे और पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल सहित वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया था।

भाषा सिम्मी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments