नई दिल्ली: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 153वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. गांधी स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हुए.
इससे पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी ने राजघाट और शास्त्री के स्मारक विजय घाट का भी दौरा किया था.
महात्मा गांधी को उनकी 153वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए, पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘यह गांधी जयंती और भी खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव का प्रतीक है. मैं आपसे गांधी जी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं.’
Paying homage to Mahatma Gandhi on #GandhiJayanti . This Gandhi Jayanti is even more special because India is marking Azadi Ka Amrit Mahotsav. May we always live up to Bapu’s ideals. I also urge you all to purchase Khadi and handicrafts products as a tribute to Gandhi Ji. pic.twitter.com/pkU3BJHcsm
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2022
शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी सादगी और निर्णायकता के लिए पूरे भारत में सराहा जाता है. हमारे इतिहास में एक महत्वपूर्ण समय में उनके कठिन नेतृत्व को हमेशा याद किया जाएगा. उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.’
पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रधान मंत्री संग्रहालय में शास्त्री की गैलरी की झलक भी साझा की और लोगों से संग्रहालय का दौरा करने का आग्रह किया.
इससे पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गांधी और शास्त्री को उनकी जयंती पर राजघाट और विजय घाट पर श्रद्धांजलि दी.
सरकार ने एक बयान में कहा कि इस अवसर पर संसदीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान लोकतंत्र, लोकसभा सचिवालय और शिक्षा मंत्रालय और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस आयोजन में देश भर के स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित की और दोनों सदनों और संसद पुस्तकालय के कक्षों का दौरा किया.
यह भी पढ़ें: भारत में राजनीतिक खालीपन को भरने में लगी AAP लेकिन बिना किसी विचारधारा के टिके रह पाना मुश्किल