scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेश‘तिरुवभरणम’ शोभायात्रा सबरीमला के लिए रवाना

‘तिरुवभरणम’ शोभायात्रा सबरीमला के लिए रवाना

Text Size:

पथनमथिट्टा (केरल), 12 जनवरी (भाषा) भगवान अयप्पा के पवित्र आभूषण ‘तिरुवभरणम’ को लेकर वार्षिक औपचारिक शोभायात्रा रविवार को यहां पंडलम स्थित मंदिर से सबरीमला के लिए रवाना हुई।

ये आभूषण भगवान अयप्पा को ‘मकरविलक्कु’ त्योहार के दिन पहनाए जाएंगे, जो 14 जनवरी को मनाया जाएगा।

मंदिर की शीर्ष संस्था त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी ‘तिरुवभरणम घोषयात्रा’ के साथ पहाड़ी मंदिर तक गए।

इससे पहले दिन में, दशकों पुरानी परंपरा को ध्यान में रखते हुए ‘तिरुवभरणम’ को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पंडलम के श्रमबिकल महल के ‘स्ट्रांग रूम’ से निकटवर्ती वलियाकोइक्कल मंदिर में स्थानांतरित कर दिया गया।

टीडीबी अधिकारियों ने महल के अधिकारियों से आभूषण प्राप्त किए और उन्हें वलियाकोइक्कल मंदिर ले गए, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें देखने और पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़ पड़े।

मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक अनुष्ठानों और पूजा के बाद आभूषणों को लकड़ी के बक्सों में रखा गया और फिर लोगों के एक समूह द्वारा सबरीमाला ले जाया गया। यह समूह अपने सिर पर बक्से रखकर पैदल रवाना हुआ, जो तीन दिनों बाद सबरीमला पहुंचेगा।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments