मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की ‘‘तीसरी लहर’’ नीचे आती प्रतीत हो रही है, हालांकि कुछ शहरों में मामले बढ़ रहे हैं।
राज्य में दिन के दौरान कोविड-19 के 27,971 नए मामले सामने आये जबकि 61 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।
टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नए दैनिक मामलों की संख्या 47,000 से कम होकर लगभग 25,000 हो गई है, ‘‘ऐसा लगता है कि कोविड-19 की तीसरी लहर नीचे आ गई है।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘हालांकि कुछ अन्य शहर जैसे पुणे, नागपुर और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अधिक मामले सामने आ रहे हैं।’’
भाषा अमित रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.