लखनऊ, 22 दिसंबर (भाषा) लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी में एक बैंक के कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान कथित रूप से चोरी कर लिया गया। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, मटियारी में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा के प्रबंधक संदीप सिंह ने पुलिस को बताया है कि बैंक के बगल में स्थित खाली प्लॉट से बैंक की दीवार में सेंध लगाकर शाखा के अंदर घुसे चोरों ने कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया।
उन्होंने बताया कि घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम, फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया इस घटना में चार लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बैंक में न तो कोई अलार्म था और न ही कोई सुरक्षा गार्ड जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “शाखा प्रबंधक ने बताया है कि 12 लाख रुपये की नकदी पूरी तरह सुरक्षित है।”
उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमें बनाई गई हैं।
इस बीच, इंडियन ओवरसीज बैंक ने एक बयान में कहा, ‘इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) को लूट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी है। यह लखनऊ में हमारी चिनहट शाखा में पर्याप्त सुरक्षा उपायों के बावजूद हुई। हम अधिकारियों को उनकी जांच में सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’
बैंक ने बयान में कहा, ‘बैंक के पास ऐसी घटनाओं के लिए बीमा कवरेज है। हमारे ग्राहकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’
भाषा सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.