अररिया (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अररिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन के भीतर कांग्रेस और राजद के बीच चल रहे कथित मतभेदों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद यह टकराव इतना बढ़ जाएगा कि “दोनों पार्टियां एक-दूसरे के बाल नोचने लगेंगी.”
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुखेश सहनी ने हाल ही में लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में ‘निशाद’ समुदाय पर हुए अत्याचारों का मुद्दा उठाया है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सहनी को मैदान में उतार कर RJD के खिलाफ ही बात करवाई है.
मोदी ने कहा, “कुछ दिन पहले मैंने कांग्रेस और RJD के भीतर चल रहे झगड़े की हकीकत दिखा दी थी. इसके बाद से इनका झगड़ा और तेज हो गया है. कांग्रेस ने अब उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को RJD के सामने खड़ा कर दिया है, जो मीडिया में इंटरव्यू देकर ‘जंगलराज’ की सच्चाई बता रहे हैं. वे कह रहे हैं कि सबसे ज्यादा अत्याचार दलित, महादलित और अति पिछड़ों पर हुए. चुनाव नतीजों का इंतजार कीजिए—ये कांग्रेस और RJD वाले एक-दूसरे के बाल नोचने लगेंगे.”
चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने छठ पर्व पर राहुल गांधी के कथित बयान को लेकर RJD और कांग्रेस पर धार्मिक आस्था के “अपमान” का भी आरोप लगाया.
मोदी ने कहा, “कांग्रेस और RJD को देश की सुरक्षा और आस्था की परवाह नहीं है. कांग्रेस का नामदार बिहार आता है और छठ पूजा को ड्रामा कह देता है. यह छठी मैया की पूजा, हमारी आस्था और हमारी माताओं-बहनों की तपस्या का अपमान है. और जब RJD के नामदार इस पर चुप रहते हैं, तो यह चुप्पी भी बहुत कुछ कहती है.”
इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाता टर्नआउट सुबह 11 बजे तक 27.65% दर्ज किया गया. बेगूसराय में 30.37% के साथ सबसे ज्यादा मतदान हुआ, जबकि पटना में 23.71% मतदान दर्ज किया गया.
