scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशकर्नाटक मंत्रिमंडल में केवल फेरबदल होगा, न कि नेतृत्व परिवर्तन: राज्य के गृहमंत्री परमेश्वर

कर्नाटक मंत्रिमंडल में केवल फेरबदल होगा, न कि नेतृत्व परिवर्तन: राज्य के गृहमंत्री परमेश्वर

Text Size:

बेंगलुरु, 16 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को संकेत दिया कि राज्य में केवल मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा, न कि नेतृत्व परिवर्तन।

नेतृत्व परिवर्तन और मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।

ऐसी अटकलें हैं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की संभावना है।

हालांकि, सिद्धरमैया ने दिल्ली में स्पष्ट किया कि फेरबदल पर नहीं, बल्कि बिहार चुनाव के नतीजों पर चर्चा हुई।

कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया कि मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा हुई।

परमेश्वर ने यहां पत्रकारों से कहा कि सिद्धरमैया और कांग्रेस आलाकमान मंत्रिमंडल में फेरबदल पर निर्णय लेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘कहा जा रहा है कि आलाकमान ने फेरबदल की अनुमति दे दी है। मीडिया भी यही कह रहा है और यह बात खुलकर सामने आ रही है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर क्या हो रहा है। आमतौर पर, मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान नेतृत्व परिवर्तन नहीं होता है।’’

मंत्री के मुताबिक, कई लोगों ने मंत्री पद की इच्छा प्रकट की है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब, फेरबदल की अनुमति मिलने के बाद, मुख्यमंत्री और आलाकमान यह करेंगे। मेरे लिए यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।’’

राज्य के लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने भी कहा कि पार्टी आलाकमान और मुख्यमंत्री ही फेरबदल पर निर्णय लेंगे।

जारकीहोली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘शनिवार को मुख्यमंत्री ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात की। आलाकमान के साथ क्या चर्चा हुई, यह केवल उन्हें ही पता है। मंत्रिमंडल में फेरबदल का फैसला उन पर और पार्टी के शीर्ष नेताओं पर छोड़ दिया गया है।’’

पूर्व सांसद और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के छोटे भाई डी के सुरेश ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मीडिया में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में देखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला मुख्यमंत्री और पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है। इसलिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।’’

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments