scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश : अगले दो सालों में हर घर पहुंचेगा पाइप से पानी

उत्तर प्रदेश : अगले दो सालों में हर घर पहुंचेगा पाइप से पानी

योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रत्येक ग्रामीण परिवार को दो साल के भीतर राज्य में पाइप्ड पानी मिलेगा.'

Text Size:

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य के प्रत्येक घर को दो साल के भीतर पाइप से पानी मिलेगा.

योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रत्येक ग्रामीण परिवार को दो साल के भीतर राज्य में पाइप्ड पानी मिलेगा. यह परियोजना अगस्त के अंत तक बुंदेलखंड क्षेत्र से शुरू होगी. आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही पाइप्ड वॉटर प्रोग्राम पर काम शुरू कर चुकी है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्वच्छ गंगा उनकी सरकार की नंबर एक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए नदी के किनारे जिले में समितियों का गठन किया गया है.

योगी ने दावा किया कि आने वाले महीनों में 15 नदियां जो सूख गई हैं, उनका कायाकल्प किया जाएगा. आदित्यनाथ ने कहा, ‘तालाब पानी के संरक्षण के लिए एक प्रभावी माध्यम हैं और उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें फिर से जीवित करने के लिए काम कर रही है.’

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में वर्षा जल संचयन के बारे में लोगों को शिक्षित किया जाएगा.

share & View comments