scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशकांग्रेस में उतार-चढ़ाव होता रहेगा, लेकिन सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे : सुशील कुमार शिंदे

कांग्रेस में उतार-चढ़ाव होता रहेगा, लेकिन सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे : सुशील कुमार शिंदे

Text Size:

सोलापुर, 24 अगस्त (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने रविवार को कहा कि कांग्रेस में उतार और चढ़ाव होता रहेगा, लेकिन वह अपने सिद्धांतों में बदलाव नहीं करेगी।

शिंदे ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इन हार को पचा लिया है। उनका इशारा 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में मिली असफलताओं की ओर था।

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 1974 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के बाद भी यही स्थिति थी, जब कांग्रेस को पार्टी के लिए काम करने वाले लोगों को जुटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि हालांकि, उस समय पार्टी से जुड़े सभी लोगों ने कड़ी मेहनत की और इसे फिर से खड़ा किया।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘समय बदल गया है। हमने 50 साल पहले कांग्रेस के रुख को नहीं छोड़ा है। हमने सर्वधर्म समभाव की परंपरा को नहीं तोड़ा। हमने कभी जाति व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए कांग्रेस गिरती है, फिर उठती है, लेकिन हम उसके सिद्धांतों को नहीं बदलते।’’

शिंदे ने कहा कि नए पार्टी पदाधिकारियों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ अवसरों को छोड़कर पुराने पदाधिकारियों ने ज्यादातर अच्छा समय देखा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी। हमें अपने मतभेद भुलाने होंगे।’’

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments