scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशमुंबई में फिलहाल जल कटौती नहीं होगी, राज्य सरकार ने अतिरिक्त आपूर्ति का भरोसा दिया: बीएमसी

मुंबई में फिलहाल जल कटौती नहीं होगी, राज्य सरकार ने अतिरिक्त आपूर्ति का भरोसा दिया: बीएमसी

Text Size:

मुंबई, पांच मई (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सोमवार को कहा कि मुंबई में फिलहाल पानी की कटौती नहीं की जाएगी, भले ही शहर के जलाशयों में सिर्फ 22.66 प्रतिशत पानी का भंडार शेष है।

बीएमसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि देश की आर्थिक राजधानी को पानी आपूर्ति करने वाले सात जलाशयों में मौजूदा भंडार को जुलाई के अंत तक चलाने की योजना बनाई गई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने भातसा और अपर वैतरणा जलाशयों में मौजूद ‘आपातकालीन भंडार’ से मुंबई को अतिरिक्त पानी देने की मंजूरी दी है।

बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी द्वारा जल आपूर्ति की समीक्षा बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा गया, “अब पानी कटौती की आवश्यकता नहीं है।”

विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई को प्रतिदिन लगभग 3,800 मिलियन लीटर (एमएलडी) पानी की आपूर्ति भातसा, अपर वैतरणा, मिडल वैतरणा, तांसा, मोडक सागर, विहार और तुलसी जलाशयों से होती है, जो मुंबई, ठाणे और नासिक जिलों में स्थित हैं।

बीएमसी ने यह भी कहा कि भविष्य में पानी की कटौती को लेकर कोई भी निर्णय भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) से समन्वय के बाद लिया जाएगा।

इसके साथ ही बीएमसी ने नागरिकों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील भी की है।

भाषा राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments