scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशपंजाब में अगले साल से नहीं होगी बिजली कटौती: अरविंद केजरीवाल

पंजाब में अगले साल से नहीं होगी बिजली कटौती: अरविंद केजरीवाल

Text Size:

जालंधर, आठ अक्टूबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब में बिजली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार कार्य किए जा रहे हैं और उन्होंने वादा किया कि अगली गर्मियों के मौसम से यहां बिजली कटौती नहीं होगी।

केजरीवाल ने विद्युत पारेषण एवं वितरण इकाई की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ मौजूद रहे।

दिल्ली में मुख्यमंत्री रहते हुए निर्धारित सीमा तक बिजली शुल्क माफ करने वाले केजरीवाल ने कहा, ‘‘पंजाब में 90 प्रतिशत लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है।’’

उन्होंने कहा कि पंजाब में किसानों को सिंचाई के लिए कम से कम आठ घंटे बिजली मिल रही है और जल्द ही इसे बढ़ाकर पूरे दिन के लिए बिजली मुहैया करवाई जाएगी।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘अब हम अगले चरण पर पहुंच गए हैं जिसके तहत 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के उन्नयन में बिजली की 25 हजार किलोमीटर तक नयी केबल बिछाने, बिजली के आठ हजार नए ट्रांसफार्मर लगाने और इसके 77 नए सब-स्टेशन स्थापित करना शामिल है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘बुनियादी ढांचे का उन्नयन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और पूरी व्यवस्था आधुनिक होगी। अगली गर्मियों में पंजाब में बिजली कटौती नहीं होगी।’’

केजरीवाल ने राज्य में बिजली वितरण और ‘ट्रांसमिशन नेटवर्क’ में सुधार न करने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments