scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेश‘अरावली जू सफारी प्रोजेक्ट’ में कोई बाधा नहीं आएगी : भूपेन्द्र यादव

‘अरावली जू सफारी प्रोजेक्ट’ में कोई बाधा नहीं आएगी : भूपेन्द्र यादव

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि हरियाणा के अरावली क्षेत्र में प्रस्तावित “जू सफारी प्रोजेक्ट’’ में कोई रुकावट नहीं आएगी क्योंकि इसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का पूरा समर्थन प्राप्त है।

केंद्र और हरियाणा सरकार संयुक्त रूप से विश्व का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क तैयार कर रही है, जो दिल्ली के निकट गुरुग्राम और नूह जिलों की अरावली पहाड़ियों में 10,000 एकड़ में फैला हुआ है।

भूपेंद्र यादव ने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्र सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं। मैं केंद्रीय वन मंत्री हूं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के वन मंत्री राव नरबीर सिंह हरियाणा में हैं। परियोजना का काम कहीं नहीं रुकेगा। यह बिना किसी बाधा के जारी रहेगा।”

इससे पहले, पूर्व वन अधिकारियों और पर्यावरणविदों के एक समूह ने यादव को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की थी कि इस परियोजना से प्राकृतिक आवासों को नुकसान पहुंचेगा, अपशिष्ट उत्पादन में वृद्धि होगी और क्षेत्र का नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र भी प्रभावित होगा।

यादव गुरुग्राम में ‘मैत्री वन’ का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, “हमने गुरुग्राम जैसे बड़े शहर बसाए हैं और अंधाधुंध ऊर्जा और पानी की खपत कर रहे हैं।”

यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) संसाधनों के सजग उपयोग पर केंद्रित है।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments