scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशओडिशा में शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव प्रचार के दौरान कोविड संबंधी कोई पाबंदी नहीं होगी: एसईसी

ओडिशा में शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव प्रचार के दौरान कोविड संबंधी कोई पाबंदी नहीं होगी: एसईसी

Text Size:

भुवनेश्वर, सात मार्च (भाषा) ओडिशा के राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार पर कोविड-19 के कारण लगाई गईं सभी पाबंदियों को सोमवार को वापस ले लिया। यह चुनाव 24 मार्च को होने हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त एपी पधी ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में कमी की वजह से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मामलों में बढ़ोतरी होती है तो पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 120 नए मरीज़ मिले, जिसके बाद कुल मामले 12,86,009 पहुंच गए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की जान नहीं गई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 9,101 पर स्थिर है।

ओडिशा में 106 स्थानीय निकायों के लिए मतदान 24 मार्च को होगा जिनमें 47 नगर पालिकाएं हैं और 59 अधिसूचित क्षेत्र परिषद हैं। इसके साथ ही तीन नगर निगमों के लिए भी चुनाव 24 मार्च को ही होगा।

भाषा नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments