scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशभूमि अधिग्रहण के खिलाफ आठ मई को प्रयागराज में पंचायत होगी: राकेश टिकैत

भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आठ मई को प्रयागराज में पंचायत होगी: राकेश टिकैत

Text Size:

प्रयागराज, 13 अप्रैल (भाषा) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि आठ मई को प्रयागराज में एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भूमि अधिग्रहण में ‘‘गड़बड़ियों’’ के खिलाफ पंचायत की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘भूमि अधिग्रहण देश में एक बड़ा मुद्दा है। इसके नाम पर जमीनें छीनी जा रही हैं। तहसीलों में एक षड्यंत्र के तहत जमीनें एक दूसरे के नाम चढ़ाई जा रही हैं ताकि लोग एक दूसरे से लड़ते रहें।’’

टिकैत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी व्यक्ति के पास 20 बीघा जमीन है, लेकिन नाम चढ़ाने में केवल पांच बीघा जमीन उसके हिस्से में आई। किसान जमीन की नपाई के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं और अधिकारी एवं कर्मचारी खेत की नपाई नहीं कर रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी ओर, कोई व्यापारी अगर जमीन की नपाई के लिए आवेदन करता है तो उसकी जमीन की तुरंत नपाई कर दी जाती है। प्रयागराज में भी एक बड़े आंदोलन की जरूरत है।’’

जिले में करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित व्यक्ति की हत्या कर शव जलाए जाने के प्रयास पर प्रतिक्रिया देते हुए टिकैत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था विफल है।

उन्होंने कहा कि फतेहपुर में तीन लोगों की हत्या के मामले में वह मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

भाषा राजेंद्र खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments