जम्मू, 11 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद, जम्मू क्षेत्र में शनिवार रात सीमा पार से कहीं भी गोलाबारी या ड्रोन गतिविधि की कोई सूचना नहीं आई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर, विशेषकर नियंत्रण रेखा पर सबसे अधिक प्रभावित सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी में पूरी रात असहज शांति रही।
उन्होंने बताया कि कहीं से भी संघर्ष विराम उल्लंघन या ड्रोन गतिविधि की कोई सूचना नहीं मिली जिससे लोगों को राहत मिली और उन्होंने रविवार सुबह शांतिपूर्ण माहौल में सामान्य गतिविधियां शुरू कीं।
पाकिस्तान की ओर से सात मई से जारी भारी गोलाबारी और ड्रोन हमलों में पांच सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 27 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पड़ोसी देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के बाद किये गए थे। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद शनिवार को तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलेबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी।
भाषा सिम्मी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.