scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशपवार के आवास पर प्रदर्शन के बारे में खुफिया सूचना थी फिर भी पर्याप्त बंदोबस्त नहीं हुआ: वलसे पाटिल

पवार के आवास पर प्रदर्शन के बारे में खुफिया सूचना थी फिर भी पर्याप्त बंदोबस्त नहीं हुआ: वलसे पाटिल

Text Size:

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मंगलवार को कहा कि खुफिया विभाग ने पुलिस को चार अप्रैल को एक पत्र भेजा था जिसमें एमएसआरटीसी कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के घर के बाहर प्रदर्शन किए जाने की आशंका जताई गई थी।

वलसे पाटिल ने कहा कि इसके बावजूद ‘‘चूक हुई’’ और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। गृह मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षा चूक की जांच की जा रही है और जोन-2 के पुलिस उपायुक्त का स्थानांतरण कर दिया गया है तथा गामदेवी थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों ने दक्षिण मुंबई के पेड्डर रोड स्थित पवार के बंगले के बाहर आठ अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया था। बाद में पुलिस ने इस संबंध में वकील गुणरत्न सदावर्ते समेत 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया।

वलसे पाटिल ने कहा, ‘‘यह सच है कि खुफिया विभाग ने चार अप्रैल को पत्र लिखकर (विरोध प्रदर्शन के बारे में) सूचना दी थी। इसके बावजूद चूक हुई।’’

गृह मंत्री ने कहा कि (पवार के घर के बाहर) पर्याप्त बंदोबस्त नहीं था और इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments