scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशविधानमंडल परिसर के बाहर आव्हाड और पडलकर के बीच हुई कहासुनी

विधानमंडल परिसर के बाहर आव्हाड और पडलकर के बीच हुई कहासुनी

Text Size:

मुंबई, 16 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) विधायक जितेंद्र आव्हाड और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोपीचंद पडलकर के बीच बुधवार को विधानमंडल परिसर के बाहर हुई कहासुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

विधायकों को इमारत के प्रवेश द्वार पर जोर-जोर से बहस करते देखा गया।

आव्हाड ने दावा किया कि पडलकर ने अपनी कार से उतरते ही उसका दरवाजा जोर से बंद किया जिससे आव्हाड को चोट लग गई। राकांपा (एसपी) नेता ने आरोप लगाया कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया था।

पडलकर ने इस मामले पर बात नहीं हो पाई।

सांगली जिले के जाट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गोपीचंद पडलकर राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले के मुखर आलोचक रहे हैं। पवार परिवार पर उनकी पिछली टिप्पणियों को लेकर राकांपा (एसपी) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments