scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशराजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर व जैसलमेर जिले में रहा ‘ब्लैकआउट’

राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर व जैसलमेर जिले में रहा ‘ब्लैकआउट’

Text Size:

जयपुर, 11 मई (भाषा) पाकिस्तान की तरफ से शनिवार रात संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने के बाद राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में रविवार रात को भी एहतियातन ‘ब्लैकआउट’ रहा।

बाड़मेर में रात के समय ड्रोन आने की गतिविधि दिखने का अलर्ट भी जारी किया गया।

बाड़मेर में ‘ब्लैकआउट’ रविवार रात आठ बजे शुरू हुआ जबकि जैसलमेर में शाम साढ़े सात ही यह लागू कर दिया गया।

बाड़मेर में ब्लैकआउट के कुछ समय बाद ही लगभग पौने नौ बजे प्रशासन ने ड्रोन आने की गतिविधि दर्ज होने का अलर्ट जारी किया और लोगों से घरों में रहने की अपील की।

हालांकि इसके बाद कुछ नहीं हुआ और इलाके में सुरक्षा बल सतर्क हैं। राजस्थान की पाकिस्तान से लगते जिलों में दिन में हालात जहां सामान्य हो रहे हैं वहीं जैसलमेर व बाड़मेर में प्रशासन ने रविवार की रात भी एहतियातन ‘ब्लैकआउट’ रखने की घोषणा की।

जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना में बताया गया, “एहतियात के तौर पर रविवार को शाम साढ़े सात बजे से अगली सुबह छह बजे तक ‘ब्लैकआउट’ घोषित किया जाता है। सभी अपने घरों और आसपास की लाइटों को बंद रखें।”

वहीं बाड़मेर जिला प्रशासन ने कहा, “बाड़मेर जिले में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर रविवार को रात्रि आठ से सोमवार सुबह छह बजे तक ‘ब्लैकआउट’ घोषित किया जाता है।”

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की ओर से बृहस्पतिवार और शुक्रवार रात को जैसलमेर व बाड़मेर में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमले किए गए।

भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को हवा में ही विफल कर दिया और किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

जोधपुर में प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिले में कोई पूर्व निर्धारित ‘ब्लैकआउट’ नहीं होगा हालांकि किसी भी आपात परिस्थिति में अविलंब ‘ब्लैकआउट’ लागू किया जा सकता है।

प्रशासन ने सीमावर्ती गंगानगर जिले में लोगों से शाम सात बजे से सूर्योदय तक एहतियात के तौर पर अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील की।

इससे पहले राजस्थान के अधिकांश सीमावर्ती शहरों व कस्बों में रविवार को हालात सामान्य दिनों की तरह रहे। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी उन रेलगाड़ियों को बहाल करने की घोषणा की जिन्हें तनाव के कारण शनिवार को रद्द या आंशिक रूप से रद्द कर दिया था।

शनिवार की रात को राज्य के सीमावर्ती इलाकों में ‘ब्लैकआउट’ रहा और जैसलमेर, बाड़मेर सहित कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की गतिविधियां देखी गईं और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।

जैसलमेर के निवासी रेवंत सिंह के अनुसार ड्रोन आदि की गतिविधि पहले की दो रातों की तुलना में कहीं कम रही।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बीती रात पूरी तरह से तो सामान्य नहीं थी क्योंकि आसमान में ड्रोन गतिविधियां देखी गईं।’’

उन्होंने इसे घोषित संघर्षविराम का स्पष्ट उल्लंघन बताया।

बृहस्पतिवार व शुक्रवार रात को राज्य के जैसलमेर और बाड़मेर में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमले किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को हवा में ही विफल कर दिया और किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

राज्य में शनिवार को कई जगह ड्रोन के मलबे और मिसाइल जैसी वस्तुएं बरामद की गईं।

शनिवार शाम को संघर्ष विराम की घोषणा से सीमावर्ती इलाकों के लोग कुछ आश्वस्त नजर आए और स्थिति सामान्य होने लगी।

जैसलमेर और बाड़मेर में शाम को बाजार फिर से खुल गए और बाड़मेर में ‘ब्लैकआउट’ की घोषणा वापस ले ली गई।

जैसलमेर और जोधपुर में भी ‘ब्लैकआउट’ की अवधि कम कर दी गई। हालांकि, रात होते होते संघर्षविराम उल्लंघन की खबरें आने के बाद सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के साथ फलोदी में जिला प्रशासन ने ‘अलर्ट’ जारी करते हुए ‘ब्लैकआउट’ कर दिया।

सीमा के निकट झिनझिनयाली (फतेहगढ़) गांव के तारेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘शाम को संघर्ष विराम की खबर मिली और बाजार फिर से खुल गए, लेकिन रात करीब नौ बजे फिर से आसमान में ड्रोन देखे गए। हमने विस्फोट सुने, हालांकि पिछली रात की तुलना में गतिविधि कम थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज दिन की शुरुआत सामान्य रही। दुकानें खुली हैं, गतिविधियां सामान्य हो गई हैं और कोई डर नहीं है।’’

बाड़मेर में एक गांव में रविवार को ड्रोन का मलबा मिला। सीमावर्ती अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर से भी ड्रोन की गतिविधि की सूचना मिली।

दूसरी ओर, उत्तर पश्चिम रेलवे ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए रद्द या आंशिक रूप से रद्द की गई रेल गाड़ियों को बहाल कर दिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने 16 रद्द ट्रेनों और 11 आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों को बहाल किया है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में अधिकारियों की बैठक की और स्थिति पर चर्चा की।

उन्होंने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर की गई तैयारियों की जानकारी ली। मंत्री ने अधिकारियों को सतर्कता और निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments