scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशपुलिस के साथ मुठभेड़ में मादक पदार्थ तस्कर की मौत के मामले की जांच हो : उमर अब्दुल्ला

पुलिस के साथ मुठभेड़ में मादक पदार्थ तस्कर की मौत के मामले की जांच हो : उमर अब्दुल्ला

Text Size:

श्रीनगर, 25 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू शहर में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर की पुलिस मुठभेड़ में मौत के मामले की जांच की मांग की और कहा कि पुलिस द्वारा बल प्रयोग सोच-समझकर किया जाना चाहिए, न कि ‘‘अंधाधुंध’’ तरीके से।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने अतीत में ऐसी घटनाओं की भारी कीमत चुकाई है।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू के निकी तवी निवासी मोहम्मद परवेज की मौत का मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद खेदजनक है। पुलिस द्वारा बल प्रयोग सोच-समझकर किया जाना चाहिए, न कि अंधाधुंध तरीके से।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना की पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से जांच होनी चाहिए। मैं मोहम्मद परवेज के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत अता करे।’’

जम्मू शहर में बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर मारा गया और एक अन्य को हिरासत में ले लिया गया। घटना के बाद, मृतक के परिवार के सदस्य जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इकट्ठा हुए और जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों का पीछा कर रही थी, तभी उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद जवाबी गोलीबारी में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर मारा गया और एक अन्य को हिरासत में ले लिया गया।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments