scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशभारत में क्षयरोग की दवाओं की कोई कमी नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में क्षयरोग की दवाओं की कोई कमी नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में टीबी-रोधी दवाओं की कोई कमी नहीं है और इन दवाओं का छह महीने या उससे अधिक समय का पर्याप्त भंडार है।

मंत्रालय ने भारत में क्षयरोग (टीबी) की दवाओं की कमी के आरोप वाली और राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत इन दवाओं के प्रभाव पर सवाल खड़ा करने वाली मीडिया में आई खबरों को भ्रामक बताया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस तरह की खबरें भ्रामक हैं, जिनमें टीबी की दवाओं की उपलब्धता पर कोई विशिष्ट जानकारी नहीं है।

दवा के प्रति संवेदनशील क्षयरोग के उपचार में दो महीने के लिए 4 एफडीसी (आइसोनियाजिड, रिफैम्पिसिन, एथमब्यूटोल और पाइराजिनामाइड) के रूप में उपलब्ध चार दवाएं शामिल हैं, इसके बाद दो महीने के लिए 3 एफडीसी (आइसोनियाजिड, रिफैम्पिसिन और एथमब्यूटोल) के रूप में उपलब्ध तीन दवाएं शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ये सभी दवाएं छह महीने या उससे अधिक समय के भंडार के साथ उपलब्ध हैं।’’

भाषा वैभव सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments