scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशराज्य में खाद-उर्वरकों की कमी नहीं : उप्र सरकार

राज्य में खाद-उर्वरकों की कमी नहीं : उप्र सरकार

Text Size:

लखनऊ, 22 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कहीं भी खाद-उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।

उसने कहा कि सभी मंडलों में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता है और किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

एक बयान के मुताबिक, सरकार ने कालाबाजारी पर कड़ा रुख अपनाया है और निगरानी के चलते खाद वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बनी हुई है।

कृषि विभाग ने खाद की उपलब्धता के मंडलवार ताजा आंकड़े जारी किए।

कृषि विभाग के अनुसार, प्रदेश में कुल 5.95 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.91 लाख मीट्रिक टन डीएपी (डाय अमोनियम फॉस्फेट) और 3.01 लाख मीट्रिक टन एनपीके (नाइट्रोजन फास्फोरस पोटेशियम) की उपलब्धता है।

विभाग ने दावा किया कि खरीफ सीजन के दौरान किसानों के लिए खाद का पर्याप्त भंडार मौजूद है।

उसने बताया कि समयबद्ध तरीके से खाद, बीज और सिंचाई सुविधाओं की वजह से प्रदेश का खाद्यान्न उत्पादन बढ़कर 737 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच चुका है।

भाषा जफर शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments