पलक्कड (केरल), 25 सितंबर (भाषा) कई महिलाओं से यौन दुर्व्यवहार के आरोपों का सामना करने के एक महीने बाद विधायक राहुल ममकूटाथिल के अपने निर्वाचन क्षेत्र में लौटने पर कांग्रेस नेताओं ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने से रोका नहीं गया है।
जिला कांग्रेस समिति (डीसीसी) के अध्यक्ष ए थंकप्पन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ममकूटाथिल पलक्कड के निर्वाचित विधायक हैं और लोग उनके साथ बातचीत करने के लिए स्वतंत्र हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया, वे उनसे मिलेंगे। क्या उन्हें अपने प्रतिनिधि से दूर रहना चाहिए? हमने लोगों को उनसे मिलने से रोकने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया है।’’
विधायक के साथ आए कांग्रेस और युवा कांग्रेस नेताओं के बारे में पूछे जाने पर थंकप्पन ने कहा कि लोगों का उनसे बात करना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल ममकूटाथिल को किसी की मदद की जरूरत नहीं है। वह निर्वाचन क्षेत्र और मतदाताओं को जानते हैं। वह उनसे मिलेंगे, इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती।’’
थंकप्पन ने कहा कि डीसीसी की स्थिति केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अनुरूप है, जिसने स्पष्ट किया था कि ममकूटाथिल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है और वह स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।
इस बीच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पलक्कड जिला सचिव ईएन सुरेश बाबू ने ममकूटाथिल के करीबी एक कांग्रेस सांसद के खिलाफ आरोप लगाते हुए उन्हें पलक्कड विधायक का ‘हेडमास्टर’ बताया।
उन्होंने दावा किया कि नेता ने सीधे लोगों से संपर्क किया और अनुचित लाभ लिया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अच्छे दिखने वाले लोगों से मिलने के बाद हेडमास्टर उन्हें बेंगलुरु जाने के लिए कहते थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बाद में और खुलासा करूंगा। कांग्रेस नेतृत्व इसी तरह काम करता है।’’
इस बीच, सतीशन ने ममकूटाथिल पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘उन्हें पार्टी और संसदीय दल से निलंबित कर दिया गया है। मैं टिप्पणी नहीं कर सकता।’’
मुस्लिम लीग के नेता पीएमए सलाम ने कहा कि ममकूटाथिल विधायक के रूप में लोगों से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह के आरोपों का सामना कर रहे अन्य नेता भी अपने समर्थकों से मिलते रहते हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा के नेता प्रशांत सिवन ने कहा कि ममकूटाथिल के इस्तीफा देने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का दोहरा मापदंड अब उजागर हो गया है। हम ममकूटाथिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को मजबूत करेंगे।’’
भाषा गोला माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.