scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमदेशपुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का प्रस्ताव नहीं: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री

पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का प्रस्ताव नहीं: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री

Text Size:

जयपुर, 11 मार्च (भाषा) राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मंगलवार को विधानसभा में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही।

बेढ़म ने सदन को अवगत कराया कि प्रदेश में अन्य राजकीय कार्मिकों से ज्यादा आकस्मिक अवकाश प्रतिवर्ष पुलिसकर्मियों को दिए जाने का प्रावधान है।

इसके साथ ही मंत्री ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में पुलिस कांस्टेबल के मैस एवं वर्दी भत्ते में वृद्धि किया जाना प्रस्तावित नहीं है।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी काम कर रही है। राज्य में साइबर अपराधियों पर त्वरित तथा कठोर कार्रवाई करने के लिए भारत सरकार के सहयोग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त होने पर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के माध्यम से अपराधियों की ‘लोकेशन’ पता लगाकर संबंधित स्थानीय थाना पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्था को समुचित समय में उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वाहन ‘112’ पूर्व में पुलिस थानों में उपलब्ध करवाए हैं।

इससे पहले विधायक भैराराम चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के समस्त पुलिसकर्मियों को मुश्किल परिस्थितियों में तैनाती भत्ते के अतिरिक्त पांच हजार रुपये मासिक जोखिम भत्ता दिये जाने संबंधी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

भाषा पृथ्वी कुंज खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments