जम्मू, 10 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को लोगों से शांत रहने और नहीं घबराने की अपील करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि खाद्यान्न, पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस सहित आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सतीश शर्मा ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर जनता से यह अपील की है।
मंत्री ने कहा, ‘‘आम जनता से शांत रहने और नहीं घबराने की अपील की जाती है। पूरे केंद्र शासित प्रदेश में खाद्यान्न, पेट्रोलियम उत्पादों और एलपीजी सहित आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि सभी वितरण केन्द्रों पर पर्याप्त भंडार उपलब्ध है तथा नियमित आपूर्ति बनाये रखने के लिए आवश्यक प्रबंध किये गये हैं।
शर्मा ने कहा, ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे पास पर्याप्त भंडार है और समर्पित अधिकारियों की मेरी टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है तथा निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समय पर निर्णय ले रही है।’’
उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला को अप्रभावित बनाए रखने में सहयोग के लिए व्यापारी संघों और महासंघों के प्रति आभार व्यक्त किया।
परिवहन विभाग का भी प्रभार संभाल रहे शर्मा ने कहा कि संबंधित अधिकारी उन लोगों को परिवहन उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं जिन्हें यात्रा करने की आवश्यकता है।
भाषा शफीक संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.