scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेश15 से 18 साल के लोगों को कोवैक्सीन के अलावा दूसरे टीके लगाने की है खबर : भारत बायोटेक

15 से 18 साल के लोगों को कोवैक्सीन के अलावा दूसरे टीके लगाने की है खबर : भारत बायोटेक

Text Size:

हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) भारत बायोटेक ने मंगलवार को कहा कि उसे कई खबरें मिली हैं जिसमें कहा गया है कि देश में 15 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की बजाय दूसरे टीके लगाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्यकर्मियों से सतर्क रहने का अनुरोध करते हुए दवा कंपनी ने कहा कि बच्चों को केवल कोवैक्सीन टीका देना सुनिश्चित करें।

भारत बायोटेक ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों के लिए एक मात्र मान्य कोरोना रोधी टीका कोवैक्सीन है। कंपनी की ओर से कहा गया कि सुरक्षा और प्रतिरक्षा के मानदंडों पर गहन क्लिनिकल परीक्षण के बाद उसके टीको को इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली। कंपनी ने कहा कि भारत में कोवैक्सीन इकलौती वैक्सीन है जिसे बच्चों को लगाने की अनुमति मिली है।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments