scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशकोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा में 100 लोगों की भीड़ में मास्क ज़रूरी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा में 100 लोगों की भीड़ में मास्क ज़रूरी

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अस्पताल में आने वाले खांसी व जुकाम के मरीज़ों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश भर में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने राज्य में नए प्रतिबंध लागू किए हैं. अब 100 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अस्पताल में आने वाले खांसी व जुकाम के मरीज़ों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है.

विज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थें. उन्होंने राज्य में कोविड मरीजों की जिनोम सिक्वेसिंग करने के भी निर्देश दिए हैं.

विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि खांसी, जुकाम के मरीज अस्पताल में आते हैं तो ऐसे मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया जाए. इसके अलावा जिन मरीजों की कोविड की टेस्टिंग की गई है और उन्हें पॉजिटिव पाया जाता है तो ऐसे मरीजों की जिनोम सिक्वेसिंग भी की जानी चाहिए.

बैठक में उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी एक्टिव मरीज़ों की संख्या 724 है, लेकिन उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है. मंत्री ने हालांकि, कहा कि अभी तक जो कोविड का वेरियंट सामने आया है वो काफी हल्का है. पिछले एक सप्ताह में राज्य में 25, 404 लोगों की कोविड टेस्टिंग की गई है,

मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, कोरोना की पहली वैक्सीनेशन डोज 103 प्रतिशत लोगों को, तो दूसरी डोज 86 प्रतिशत लोगों को लगाई गई है. हालांकि, प्रीकॉशन डोज की संख्या में कमी आई है, लेकिन राज्य के सभी सिविल सर्जन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को तीसरी डोज लगाने के लिए प्रेरित करें.

विज ने कहा कि कोविड के प्रोटोकोल को स्वयं की प्रेरणा से लोगों को मानना चाहिए. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोग कोविड से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग, बार-बार हाथ धोना, मास्क पहनना और ज्यादा तरल पदार्थ लेना शुरू करना होगा.


यह भी पढ़ें: ‘सत्य ही मेरा आसरा’, मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से मिली जमानत, अगली सुनवाई 3 मई को


बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया गया कि आगामी 10 व 11 अप्रैल को राज्य के विभिन्न स्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.

हरियाणा के सभी सिविल सर्जन को टैस्टिंग दोगुणी करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाई रिस्क वाले लोगों की वैक्सीनेशन की जाए. इसके अलावा, होम आइसोलेशन की मरीज़ों की मदद के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए ताकि ऐसे मरीजों से संपर्क करके उन्हें सहायता दी जा सकें.

बैठक में कोविड-19 के संबंध में एक प्रस्तुतिकरण भी दिया गया है जिसमें बताया गया कि दुनिया भर में पिछले एक सप्ताह में 80,208 नए कोविड के मामले आए हैं, जिसमें यूएसए, जापान, फ्रांस, साउथ कोरिया, रूस का 54.2 प्रतिशत भागीदारी है जबकि भारत की केवल 3.3 प्रतिशत की भागीदारी है.

बैठक में बताया गया कि राज्य में 53 टेस्टिंग लैब हैं जिसमें से 26 सरकारी और 27 प्राईवेट हैं.

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3,641 नए केस आए हैं.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के अनुसार, भारत में सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान 3,641 मामले सामने आए, जो रविवार के 3,824 के आंकड़ों की तुलना में मामूली गिरावट पर है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कोरोना से 1,800 मरीज ठीक हुए, जिसके चलते महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,75,135 हो गई है. राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें: ट्रेन में आगजनी की घटना के बाद NIA ने घटनास्थल का दौरा किया, पुलिस ने जारी किया संदिग्ध का स्केच


 

share & View comments