scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशकांग्रेस में पहले से है व्यवस्था, नवनिर्वाचित विधायक तय करते हैं मुख्यमंत्री: खरगे

कांग्रेस में पहले से है व्यवस्था, नवनिर्वाचित विधायक तय करते हैं मुख्यमंत्री: खरगे

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा में मुख्यमंत्री पद के चेहरे से जुड़े सवाल पर बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी में यह व्यवस्था है कि नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यह परपंरा सामान्यत: हर प्रदेश में बरकरार रखी गई है।

खरगे ने कांग्रेस मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से सात ‘गारंटी’ जारी किए जाने के मौके पर यह टिप्पणी की। उस समय उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद थे।

यह पूछे जाने पर कि हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन होगा तो खरगे ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी में हमेशा चुनाव होने के बाद जो विधायक चुनकर आते हैं, वे तय करते हैं कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है। हमारे यहां पहले से यह व्यवस्था है।’’

हरियाणा में कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा तथा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है।

सैलजा ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री पद से जुड़े सवाल पर ‘पीटीआई’ से कहा था कि वह हरियाणा में काम करने की इच्छुक हैं।

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments