scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमदेशदिल्ली में देर रात को बारिश होने की संभावना

दिल्ली में देर रात को बारिश होने की संभावना

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में देर रात को हल्की बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के सामान्य औसत से चार डिग्री अधिक है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में देर रात को हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

दिन के समय दिल्ली में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया था।

आईएमडी ने बताया कि नजफगढ़ मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अन्य स्थानों में आया नगर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पूसा में 45.6 डिग्री सेल्सियस, रिज में 44.8 डिग्री सेल्सियस और पालम में 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक सापेक्ष आर्द्रता 21 प्रतिशत से 40 प्रतिशत के बीच रही।

भाषा

योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments